script15 रुपए ज्यादा देकर अब रिजर्व कोच में करिए यात्रा | Pay Rs 15 more and travel in reserve coaches | Patrika News
विविध भारत

15 रुपए ज्यादा देकर अब रिजर्व कोच में करिए यात्रा

यदि स्लीपर डिब्बों में स्थान होगा तो टीटीई सामान्य/आरक्षित द्वितीय श्रेणी के टिकटों पर नियमानुसार यात्रा की अनुमति देगा

Dec 12, 2015 / 09:34 am

शक्ति सिंह

now the train till Durg

Maharashtra Express expansion

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल समेत अजमेर, जयपुर व बीकानेर मंडल की 15 ट्रेनों में 15 रुपए अतिरिक्त देकर आरक्षित कोच में यात्रा की सुविधा शुरू की गई है। रेलवे ने इन ट्रेनों के करीब 22 स्लीपर श्रेणी कोचों को डी-रिजर्व कर द्वितीय आरक्षित/अनारक्षित सामान्य श्रेणी में बदल दिया है। इसमें सामान्य श्रेणी यात्रियों को यात्रा की छूट दी है। 

बदलाव आरक्षण प्रणाली में अग्रिम आरक्षण समय तिथि से प्रभावी होगा। फिलहाल यदि स्लीपर डिब्बों में स्थान होगा तो टीटीई सामान्य/आरक्षित द्वितीय श्रेणी के टिकटों पर नियमानुसार यात्रा की अनुमति देगा। यह सुविधा उक्त ट्रेनों में निर्धारित दूरी तक ही मान्य होगी। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक राहुल गोयल ने बताया, कई ट्रेनों के स्लीपर कोच कुछ रेल खंडों के बीच खाली रहते हैं। ऐसे में इन मार्गों में संबंधित ट्रेन के आरक्षित कोच को द्वितीय आरक्षित या अनारक्षित कोच में बदल दिया जाएगा।

इनमें सुविधाएं
जयपुर-इलाहाबाद : जयपुर से मथुरा के बीच एक स्लीपर कोच 
बीकानेर-कोलकाता : बीकानेर से जयपुर तक एक स्लीपर कोच
श्रीगंगानगर-कोटा : जयपुर से कोटा के बीच दो स्लीपर सहित अन्य ट्रेनों में। 

Home / Miscellenous India / 15 रुपए ज्यादा देकर अब रिजर्व कोच में करिए यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो