script

ISIS में ऑनलाइन दिलचस्पी लेने में श्रीनगर और मुंबई टॉप पर: सर्वे

Published: Sep 01, 2015 09:49:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

सर्वे में खुलासा: आईएसआईएस में दिलचस्पी लेने वाले शहरों में श्रीनगर और मुम्बई उन टॉप पांच शहरों में शामिल है, जहां के युवा नेट के जरिए इस संगठन के बारे में जानकारी ले रहे हैं

pornographic sites banned

pornographic sites banned

नई दिल्ली। खुफिया एजेंसियों द्वारा किए गए अपने तरह के एक अलग ही सर्वे में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस में दिलचस्पी लेने वाले शहरों में श्रीनगर और मुम्बई उन टॉप पांच शहरों में शामिल है, जहां के युवा इंटरनेट के जरिए इस संगठन के बारे में जानकारी ले रहे हैं।



इन शहरों में आईटी शहर बेंगलुरू और हैदराबाद के साथ गुवाहाटी तो शामिल है ही, छोटे शहर भी चिंचवाड़ (पुणे का उपनगरीय इलाका), उन्नाव (कानपुर के पास एक जिला) भी शामिल है। मुम्बई एक मात्र ऎसा महानगर है, जहां के युवा आईएस के बारे में ऑनलाइन दिलचस्पी ले रहे हैं। सर्वे में यह बात भी उभरकर सामने आई कि आईएस का जादू 18 से 30 साल के युवाओं पर सबसे ज्यादा चल रहा है।



राजधानी के एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार सूची में श्रीनगर, गुवाहाटी, पुणे का उपनगरीय इलाका चिंचवाड, हावड़ा, मुम्बई क्रमश: एक से पांचवें स्थान पर हैं। छठे स्थान पर कानपुर के पास उन्नाव जिला है, जहां के युवाओं की दिलचस्पी आईएस के बारे में ऑनलाइन सर्च करने में है। सर्वे के परिणामों को बारह राज्यों के मुख्यसचिवों के साथ बैठक में रखा गया है।



यह भी पता चला है कि उत्तर प्रदेश एकमात्र ऎसा राज्य है, जहां के सबसे ज्यादा शहरों में आईएस के प्रचार को देखा और सुना जाता है। सबसे चिन्ता इस बात पर जताई गई है कि आईएस के बारे में जानकारी लेने वालों में विभिन्न पृष्ष्ठभूमि से जुड़े युवा हैं।



पाकिस्तान सबसे आगे
सूत्रों के अनुसार आईएस के बारे में दिलचस्पी रखने मामले में पाकिस्तान शीर्ष पर है। भारत तो काफी पीछे हैं, लेकिन युवाओं की इस संगठन के प्रति दीवानगी ने सरकार की नींद उड़ा दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो