scriptप्रधानमंत्री बन चुके “परिधान मंत्री” : राज बब्बर | PM Modi becomes Garment minister : raj babbar | Patrika News

प्रधानमंत्री बन चुके “परिधान मंत्री” : राज बब्बर

Published: May 22, 2015 07:17:00 pm

राज बब्बर ने मोदी सरकार को “सूट”, “बूट” और “लूट” की सरकार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री “परिधान मंत्री” बन गए हैं

Raj Babbar

Raj Babbar

पटना। कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने यहां शुक्रवार को नरेन्द्र मोदी की सरकार को “सूट”, “बूट” और “लूट” की सरकार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री “परिधान मंत्री” बन गए हैं। पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री की जगह परिधान मंत्री बन चुके हैं और किसी महाराजा की तरह काम कर रहे हैंं, जिन्हें आम आदमी की कोई फिक्र नहीं है।”

फिल्म अभिनेता बब्बर ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जहां “दुख भरे दिन बीते रे भैया, अब सुख आयो रे” गा रहे हैं वहीं प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे किसान अब कह रहे हैं, “सजनवा बैरी हो गए हमार।” उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन किया था अब वही लोग अपने भाग्य को कोस रहे हैं। मोदी सरकार एक साल पूरा कर रही है और समाज का हर तबका ठगा महसूस कर रहा है।

उन्होंने मोदी पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारा देश लगातार प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है परंतु प्रधानमंत्री करदाताओं के पैसे से विदेश में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी को सेल्फी लेने का खूब समय है परंतु कृषि संकट से जूझ रहे किसानों के लिए उनके पास समय नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो