scriptवेबसाइट पर बैन के बाद पॉर्न DVD और CD की कीमतों में उछाल | Prices of porn CD, DVD see jump after ban on porn websites | Patrika News

वेबसाइट पर बैन के बाद पॉर्न DVD और CD की कीमतों में उछाल

Published: Aug 05, 2015 12:37:00 pm

दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू और लखनऊ में इस तरह की डीवीडी तिगुने दामों में बिकी

pornographic sites banned

pornographic sites banned

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा 857 पॉर्न साइटों को बंद करने के 24 घंटे के भीतर इस तरह के कंटेंट वाली डीवीडी और सीडी की बिक्री काफी बढ़ गई। देश के कई शहरों में पॉर्न डीवीडी की बिक्री में उछाल देखा गया। दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू और लखनऊ में इस तरह की डीवीडी तिगुने दामों में बिकी। पहले जो डीवीडी 100 रूपये में बिकती थी, वह 300 रूपये तक में बिकी। करीब 300 रूपये की कीमत की 8 जीबी की एक नॉर्मल डीवीडी में हर तरह की 10-12 एचडी क्लिप होती हैं।



पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दुकानदारों ने सीडी के दाम 20 से 30 फीसदी तक बढ़ा दिए। एक दुकानदार के अनुसार 20 रूपये में बिकने वाली सीडी 25-30 रूपये में बिकी। सबसे ज्यादा डिमांड एमएमएस क्लिप की रही है और ये करीब करीब दोगुने कीमतों में बिकी। साइबर नगरी बेंगलुरू में डीवीडी से ज्यादा वीपीएन की मांग बढ़ी। वीपीएन की मदद से कोई भी व्यक्ति सर्विस प्रवाइडर द्वारा किए गए ब्लॉक को तोड़ सकता है।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने सोमवार को चुपके से पॉर्न वेबसाइटों पर बैन लगा दिया था। इस कदम का काफी विरोध हुआ था और कई बॉलीवुड हस्तियों वे अन्य मशहूर लोगों ने इसे स्वतंत्रता में दखल करार दिया था। बढ़ते विरोध के बाद सरकार ने यह प्रतिबंध वापिस ले लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो