scriptछात्र संघ को बैन करने पर आईआईटी मद्रास में विरोध | Protest outside IIT-Madras over banning of student's union | Patrika News

छात्र संघ को बैन करने पर आईआईटी मद्रास में विरोध

Published: May 30, 2015 04:15:00 pm

प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार
और मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ भी नारे लगाए

IIT-M

IIT-M

चेन्नई। छात्र संघ को बैन करने के चलते डेमोक्रेटिक यूथ फेडेरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) ने शनिवार को इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ टैक्नोलोजी (आईआईटी), मद्रास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारे भी लगाए। हालांकि, पुलिस बाद में उन्होंने वहां से पकड़कर ले गई। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ भी नारे लगाए।

प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ भी तू-तू, मैं-मैं भी हुई और अंबेडकर पेरियार स्टडी सर्किल पर बैन लगाने के चलते आईआईटी-मद्रास के प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। डीवाईएफआई के एक कार्यकर्ता ने कहा कि तमिल नाडु में आरएसएस के एजेंडे को लागू होने नहीं दिया जाएगा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि और विरोध प्रदर्शन नहीं हो, इसके लिए आईआईटी-मद्रास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने के चलते छात्र संघ को बैन कर दिया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो