scriptLGBT  समुदाय के लिए रेडियो टैक्सी की होगी शुरूआत | Radio Taxi Service Started For LGBT Community In India | Patrika News

LGBT  समुदाय के लिए रेडियो टैक्सी की होगी शुरूआत

Published: Jan 22, 2016 11:44:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

भारत में पहली बार एलजीबीटी समुदाय के लिए रेडियो टैक्सी सर्विस शुरू करने की घोषणा की गई

LGBT Community In India

LGBT Community In India

नई दिल्ली। भारत में पहली बार एलजीबीटी समुदाय के लिए रेडियो टैक्सी सर्विस शुरू करने की बुधवार को घोषणा की गई है। इस सर्विस का नाम ‘विग्स रेनवो’ रखा गया है। इस पहल को विंग्स ट्रैवल्स और हमसफर ट्रस्ट ने शुरू किया है। इन टैक्सियों का संचालन एलजीबीटी समुदाय के सदस्य साल 2017 से करेंगे। बुधवार को एलजीबीटी राइट्स के लिए काम करने वाली संस्था हमसफर ट्रस्ट के 5 वोलैंटीयर्स ने रेडियो कैब्स चलाने के लिए साइन किए।

रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट प्रोग्राम के तहत गे और ट्रांसजैंडर समुदाय के 5 सदस्य लर्नर्स के लाइसेंस के लिए अप्लाई करेंगे, फिर वे ऑल इंडिया ड्राइवर लाइसेंस के लिए ट्रेनिंग पूरी करेंगे। विंग्सए ट्रैवल एंड मैनेजमेंट के संस्थापक निदेशक अरुण खरत के मुताबिक, ‘हम उन्हें सक्षम उद्यमी बनाना चाहते हैं। साथ ही चाहते हैं कि उनके पास अपना वाहन भी हो। हम चाहते हैं कि भारत में एलजीबीटी समुदाय भी पश्चिम की तरह ही जीवन के समान अधिकार और रोजी रोटी पा सकें।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो