scriptप्रभु का Rail Budget: बिना गार्ड के फाटकों पर लगेंगे अलार्म | Rail budget 2015: Alarms on railway gates without guards | Patrika News

प्रभु का Rail Budget: बिना गार्ड के फाटकों पर लगेंगे अलार्म

Published: Feb 26, 2015 09:14:00 am

बिना गार्ड के फाटकों पर अलार्म लगाए जाएंगे जो कि ट्रेन के आने से पहले बजेंगे

नई दिल्ली। अपने पहले रेल बजट में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। इसके तहत उन्होंने मानवरहित फाटकों को समाप्त करने, वार्निग सिस्टम लगान प्रमुख रहा। सुरेश प्रभु ने बजट पेश करते हुए कहाकि देशभर के लगभग 3500 मानवरहित फाटकों को खत्म किया जाएगा। अभी देश के ज्यादातर रेल हादसे मानवरहित फाटकों पर ही होते हैं।

साथ ही बिना गार्ड के फाटकों पर अलार्म लगाए जाएंगे जो कि ट्रेन के आने से पहले बजेंगे। इसके लिए रेलवे आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर काम करेगा और रेडियो सिग्नल डिजाइन योजना तैयार करेगा। रेल हादसों को रोकने के लिए एक्शन प्लान बनाया जाएगा जो कि इस साल जून तक रिपोर्ट आ जाएगी। ट्रेनों को टक्कर से रोकने के लिए भी अलार्म सिस्टम लगाया जाएगा।

इसमें वार्निग सिस्टम और एंटी कोलाइजन सिस्टम लगाए जाएंगे। साथ ही सवारी डिब्बों के एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने से रोकने के लिए नई प्रणाली तैयार की जाएगी। ट्रेनों में आग रोकने के लिए वार्निग सिस्टम लगाया जाएगा। मालगाड़ी को ट्रेक करने के लिए डिब्बों में
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो