scriptरेलवे स्टेशन पर अब 1 रुपए में पीएं ठंडा पानी | Railway provide water on railway station in 1 rupee | Patrika News
विविध भारत

रेलवे स्टेशन पर अब 1 रुपए में पीएं ठंडा पानी

भारतीय रेलवे ने स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की योजना बनाई है। इन वाटर वेंडिग मशीनों पर मात्र एक रुपए में 300 मिलीलीटर पानी मिलेगा।

Jul 24, 2017 / 11:38 am

ललित fulara

Indian Railway

Indian Railway


मैच हार गईं लेकिन दिल जीत गईं भारत की बेटियाँ, हमें गर्व है अपने देश की वीरांगनाओं पर, देखें वीडियो-


रेलवे का दावा, रोजगार भी बढ़ेगा
रेलवे स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की जानकारी ट्वीटर के जरिए दी। इस ट्वीट में रेलवे ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की योजना से रोजगार सृजन भी होगा। इस योजना से करीब 2 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। 

water vending machine india के लिए चित्र परिणाम

ये रहेंगी पानी की दरें
– 1 रुपए में 300 मिलीलीटर
– 3 रुपए में 500 मिलीलीटर
– 5 रुपए में 1 लीटर
– 8 रुपए में 2 लीटर
– 20 रुपए में पांच लीटर

water vending machine india के लिए चित्र परिणाम

2015 में शुरु हुई वाटर वेंडिंग मशीन योजना
रेलवे ने स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की योजना की शुरुआत 2015 में की थी। इस योजना के तहत अभी तक देशभर में 345 रेलवे स्टेशनों पर 1106 वाटर वेंडिंग मशीनें काम कर रही हैं। रेलवे की योजना अगले एक साल में 450 और स्टेशनों पर 1 हजार वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की है। 

Home / Miscellenous India / रेलवे स्टेशन पर अब 1 रुपए में पीएं ठंडा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो