scriptनए साल में बेरोजगारों को खुशखबरी, रेलवे भरेगा 20 हजार पद | Railway to fill 20000 posts next year through online exam | Patrika News
विविध भारत

नए साल में बेरोजगारों को खुशखबरी, रेलवे भरेगा 20 हजार पद

नए साल में रेलवे पूरे देश से सहायक स्टेशन मास्टर व वरिष्ठ लिपिक पद भरेगा, इसके लिए एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी

Dec 02, 2015 / 07:54 am

शक्ति सिंह

now the train till Durg

Maharashtra Express expansion

अजमेर। बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। नए साल में रेलवे पूरे देश से सहायक स्टेशन मास्टर व वरिष्ठ लिपिक जैसे 20 हजार से अधिक पद भरेगा। इनमें अजमेर रेलवे बोर्ड राजस्थान से 1100 से अधिक पदों पर भर्ती करेगा। इसके लिए महज एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। रेलवे में एक लाख पद खाली हैं।

रेलवे में मंत्रालयिक स्तर पर वरिष्ठ व वाणिज्य लिपिक, एएसएम जैसे पदों पर लंबे समय से नियुक्तियां नहीं हो रही। अजमेर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष आरके जैन ने कहा, एएसएम, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ लिपिक, ट्रैफिक अप्रेंटिस व कॉमर्शियल अप्रेंटिस जैसे नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ग्रेजुएट वर्ग में 20 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। अधिसूचना इसी माह जारी की जा सकती है।

अभी यह व्यवस्था
रेलवे ने इस वर्ग पर भर्ती के लिए पूर्व में लागू दो परीक्षाओं की व्यवस्था खत्म कर दी। पहले योग्यता व मुख्य परीक्षा के अलावा दक्षता टेस्ट लेते थे। अब एक लिखित परीक्षा ऑनलाइन लेंगे। दक्षता टेस्ट के बाद नियुक्ति देंगे।

यह होगा कार्यक्रम
दिसंबर : अंत तक अधिसूचना जारी
जनवरी : आवेदन मांगे जाएंगे
मार्च से जून : देश भर में परीक्षा

Home / Miscellenous India / नए साल में बेरोजगारों को खुशखबरी, रेलवे भरेगा 20 हजार पद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो