script22 जुलाई तक गड़बड़ रहेंगी ट्रेनें, संभलकर कराए अपना आरक्षण | Raipur : Train canceled till July 22 | Patrika News

22 जुलाई तक गड़बड़ रहेंगी ट्रेनें, संभलकर कराए अपना आरक्षण

Published: Jun 30, 2015 11:18:00 am

अगर आप जुलाई की 25 तारीख तक सफर करना चाहते हैं, तो जरा सावधान रहिए। क्योंकि इटारसी में आरआरआई को पूरी तरह से नया बनाने में अभी 25 दिनों तक का वक्त और लग सकता है

raipur trains

raipur trains

रायपुर. इटारसी में हुए आरआरआई अग्रिकांड से ट्रेनों को प्रभावित होने का सिलसिला जारी है। अगर आप जुलाई की 25 तारीख तक सफर करना चाहते हैं, तो जरा सावधान रहिए। क्योंकि इटारसी में आरआरआई को पूरी तरह से नया बनाने में अभी 25 दिनों तक का वक्त और लग सकता है। अभी तक बिलासपुर जोन के 1 लाख 28 हजार टिकटें कैंसिल हुए हैं।

यह है आरआरआई
रेलवे रूट इंटरलॉकिंग सिस्टम ट्रेनों को संचालन पर नजर रखता है। रायपुर रेल डिवीजन में रायपुर, मरौदा भिलाई, दुर्ग में आरआरआई है। रायपुर का सिस्टम 12 वोल्ट का है, जिससे 8 लाइनों पर मालगाडिय़ां दौड़ती हैं। पतले वायरों से गुथे इस केबिन को पूरी तरह से लॉक रखा जाता है। इसमें 5 एसी लगे होते हैं। आरआरआई सिस्टम की शेफ्टी बहुत जरूरी है। जिस कमरे में वायर का जाल बिछा होता है, उसमें कोताही बरती गई या शॉर्ट सर्किट हुआ तभी इसमें आग लगने की संभावना रहती है। इसमें लाइटर, टॉर्च या मोबाइल की चिन्गारी भी जरा में आग भड़का सकती है।

इन ट्रेनों से बचें
छत्तीसगढ़, गोडवाना, समता, जोधपुर-पुरी व अन्य साप्ताहिक ट्रेनों की अधिकतर रहने की संभावना है। यह 12 दिन में 6 दिन रद्द रही हैं। गोंडवाना और समता 5 दिन, छत्तीसगढ़ रोज और पुरी एक्सप्रेस साप्ताहिक है।

इन पर कोई असर नहीं
रायपुर से मुंबई मेल, गीतांजलि, हैदराबाद एक्सप्रेस, कोरबा-यशवंतपुर जैसी ट्रेनों का परिचालन सामान्य है। इसी तरह दक्षिण भारत की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों सामान्य हैं।

ये डायवर्ट या होंगी रद्द
साप्ताहिक बिलासपुर-बीकानेर और भगत की कोठी एक्सप्रेस २ बार रद्द हुई। दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस को 4 दिन रद्द रखा है। यह 6 दिन परिवर्तित मार्ग से चलाई गई है।

3 तक ये रहेंगी रद्द

आज बिलासपुर-भगत की कोठी रद्द
बिलासपुर-भगत की कोठी एक्स. रद्द।
3 जुलाई तक जबलपुर नहीं जाएगी अमरकंटक, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्स बिलासपुर-कटनी- बीना से भोपाल जाएगी।
1 जुलाई को पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। ३ जुलाई को छत्तीसगढ़ और गोंडवाना रद्द रहेगी।
2 जुलाई को रद्द: बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस

इटारसी से से सैकड़ों ट्रेनें संचालित होती हैं। आरआआई को दुरुस्त करने में फिलहाल २२ जुलाई तक का वक्त लगेगा।
पीयूष माथुर, जनसंपर्क अधिकारी, मध्य रेलवे

इटारसी केबिन कब तक काम करने लगेगा, कहना मुश्किल है। अभी ३ जुलाई तक का शिड्यूल ही हमने जारी किया है।
आरके अग्रवाल, सीपीआरओ, बिलासपुर जोन

-केपी शुक्ला
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो