scriptबीएसएफ पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम: राजनाथ  | Rajnath Singh speaks to BSF DG, takes stock of border situation | Patrika News

बीएसएफ पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम: राजनाथ 

Published: Oct 24, 2016 10:54:00 pm

राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान को सीमा पार से घुसपैठ और संघर्ष विराम उल्लंघन के प्रयासों को रोकना चाहिए।

Rajnath Singh

Rajnath Singh

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को पाकिस्तान को चेताया कि यदि सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास जारी रहे तो सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।

नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम की लगातार हो रही घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान को सीमा पार से घुसपैठ और संघर्ष विराम उल्लंघन के प्रयासों को रोकना चाहिए। बीएसएफ के महानिदेशक के.के शर्मा ने गृहमंत्री से बात की।

शर्मा ने गृहमंत्री को कश्मीर की मौजूदा स्थिति के बारे में अवगत कराया। कल रात संघर्ष विराम के उल्लंघन में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था। गत 21 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी में सात पाकिस्तानी रेंजर्स और एक आतंकवादी के मारे जाने की घटना के बाद राजनाथ घाटी की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे है। उन्होंने जम्मू क्षेत्र के आरएस पुरा सेक्टर में शहीद हुए बीएसएफ के जवान सुशील कुमार को सलाम भी किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो