scriptचूहे कुतर गए नेताजी बोस की मौत से जुड़े गोपनीय दस्तावेज? | Rats nibbled secret documents related to Netaji Bose's death? | Patrika News
विविध भारत

चूहे कुतर गए नेताजी बोस की मौत से जुड़े गोपनीय दस्तावेज?

श के पहले मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही

Jul 31, 2015 / 12:27 pm

शक्ति सिंह

Subhash chandra bose plane crash

Subhash chandra bose plane crash

नई दिल्ली। हो सकता है कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की रहस्यमय मृत्यु से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों को या तो चूहे कुतर गए या फिर वे गुम हो गए। देश के पहले मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री जब जर्मनी गए थे तो नेताजी के रिश्तेदारों ने उनसे मुलाकात की थी और इन रिकॉर्ड को सार्वजनिक करने की मांग की थी। दस्तावेजों का खुलासा नहीं होने के बारे में अलग-अलग दलीलें दी जा रही हैं, क्योंकि दस्तावेज हैं ही नहीं। या तो उन्हें चूहे कुतर गए या गुम हो गए। भारत सरकार के दस्तावेज इसी तरह से रखे जा रहे हैं।



उन्होंने सूचना आयुक्त श्रीधर अचार्युलू की किताब “आरटीआई यूज एंड अब्यूज” के विमोचन के मौके यह बात कही। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से रिकॉर्ड को खराब तरीके से सहेजा जाते हैं।

Home / Miscellenous India / चूहे कुतर गए नेताजी बोस की मौत से जुड़े गोपनीय दस्तावेज?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो