scriptघुसपैठ रोकने के लिए सीमा पर लगेंगी “रिमोट कंट्रोल बंदूकें”! | "Remote Control Guns" Prevent Infiltration at Border | Patrika News
विविध भारत

घुसपैठ रोकने के लिए सीमा पर लगेंगी “रिमोट कंट्रोल बंदूकें”!

बंदूकों में लगी होंगी रेडिएशन और इन्फ्रारेड डिवाइसें, 2 किलोमीटर तक की रेंज में पकड़ेगी इंसानी हलचल, एक बटन दबाते दुश्मन का काम तमाम

Oct 05, 2015 / 10:04 am

पुनीत पाराशर

Myanmar Border

Myanmar Border

जम्मू-कश्मीर। भारतीय सेना इस साल के अंत तक सीमा (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर रिमोट कंट्रोल बंदूकें तैनात करने की तैयारी कर रही है। इनके इस्तेमाल से जंग में मारे जाने वाले जवानों की संख्या में कमी आएगी, साथ ही इससे पीर पंजल रेंज जो कि जम्मू के पहाड़ों को कश्मीर घाटी से बांटता हुआ अति संवेदनशील क्षेत्र है, में घुसपैट रोकी जा सकेगी।

स्थाई इलाके में डेवलप की गई इन मशीनगनों में इन्फ्रारेड सेंसर और रेडिएशन जांचने वाली डिवाइसें लगाई गई हैं। यह बंदूकें बॉर्डर के 80 मीटर से लेकर 2 किलोमीटर तक की परिधि में हो रही किसी भी जीवित हलचल को पकड़ सकती हैं।

इन बंदूकों का सीधा संबंध रोटरों और नाइट विजन कैमरों से होगा जो कि वर्कस्टेशनों में बैठे कमांडरों तक सीधी जानकारी पहुंचाती रहेंगी। ब्रिगेडियर पीसी व्यास ने बताया कि, “यदि बंदूक कोई भी घुसपैठ की हलचल को पकड़ती है तो ऑब्जर्वर जवान को सिर्फ एक बटन दबाना होगा और फिर बंदूक अपना काम शुरू कर देगा।”

Home / Miscellenous India / घुसपैठ रोकने के लिए सीमा पर लगेंगी “रिमोट कंट्रोल बंदूकें”!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो