scriptनोट बदलवाने के लिए दे रहे मजदूरी…, 300 से 400 रुपए मिलते हैं एक बार में | Rich people hiring poor to wait in queue to change currency | Patrika News

नोट बदलवाने के लिए दे रहे मजदूरी…, 300 से 400 रुपए मिलते हैं एक बार में

Published: Nov 14, 2016 09:13:00 am

मजे की बात यह है कि कई लोग प्रतिदिन लाइनों में देखे जा रहे हैं और ये लोग
दूसरों की राशि के लिए लाइन में खड़े हैं

bank

bank

नई दिल्ली। सरकार ने 500-1000 के नोट बंद करने के बाद शहर के अधिकतर डाकघरों और बैंको के बाहर व नोट बदलने व निकालने के लिए आम आदमी के अलावा बीपीएल और मजदूरों की कतारें नजर आ रही हैं। इनमें कई युवा लोग भी हैं जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं।

मजे की बात यह है कि कई लोग प्रतिदिन लाइनों में देखे जा रहे हैं और ये लोग अपनी राशि बदलवाने नहीं, बल्कि दूसरों की राशि के लिए लाइन में खड़े हैं। हालांकि बैंकों के बाहर इस तरह के केस कम हैं, लेकिन डाकघरों में इस तरह की स्थिति ज्यादा है। यानि रुपए बदलवाने में अब कई लोग कतार में खड़े होने की 300 से 400 रुपए मजदूरी ले रहे हैं। जब कैश जमा करने का नम्बर आता है तो पूंजीपति पहुंच जाते हैं।

गरीब परिवार के लोग दिख रहे हैं कतार में
लाइन में खड़े रहने वाले कई लोग परिवार सहित आ रहे हैं। जो दूसरों के रुपए बदलवाने के लिए खड़े हैं और लाइन में खड़े होने की मजदूरी ले रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो