script2020 तक हो जाएगी गंगा नदी की सफाई: सरकार | River Ganga likely to be clean by 2020 says Govt | Patrika News

2020 तक हो जाएगी गंगा नदी की सफाई: सरकार

Published: Jul 30, 2015 11:25:00 pm

सरकार का कहना है कि 2020 तक पूरी हो जाएगी गंगा की सफाई, उमा भारती ने कहा-गंगा सफाई एक बड़ा टास्क

Uma3

Uma3

नई दिल्ली। सरकार का कहना है कि 2020 गंगा नदी की सफाई लगभग पूरी हो जाएगी। एक सवाल के जवाब में राज्य सभा में केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा कि, गंगा नदी की सफाई एक बड़ा टास्क है। उन्होंने कहा, “गंगा सफाई को लेकर किया जा रहा कार्य 2020 तक पूरा हो जाएगा। प्रस्तावित अधिकतर परियोजनाओं के इस समय तक खत्म होने की उम्मीद है और वंछित परिणाम दिखाई देने लगेंगे।”

आपको बता दें कि नेशनल गंगा रिवर बेसिन ऑथोरिटी (एनजीबीआरए) को 2009 में लॉन्च किया गया था। इसे गंगा सफाई की एक नई विचारधारा के साथ लॉन्च किया गया था। उमा ने कहा, प्रारंभ से एनजीबीआरए (1985-2009) के लॉन्च तक गंगा सफाई के लिए 966 प्रोजेक्ट्स को लॉन्च किया गया, जिसमें 902 प्रोजेक्ट्स पूरे किया जा चुके हैं और प्रतिदिन 2495.73 मीलियन लीटर्स (एमएलडी) ट्रीटमेंट कैपसिटी बनाई जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि, एनजीबीआरए के तहत 55 कस्बों में 93 प्रोजेक्ट्स को 7350.38 करोड़ रूपए की लागत से मंजूरी दी जा चुकी है। स्वीकृत परियोजनाओं के जरिए तकरीबन 762 एमएलडी ट्रीटमेंट कैपसिटी की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो