scriptभारत से लीक नहीं हुए स्कोर्पियन पनडुब्बी से जुड़े दस्तावेज | Scorpene Submarine leak not from india government inquiry concludes | Patrika News
विविध भारत

भारत से लीक नहीं हुए स्कोर्पियन पनडुब्बी से जुड़े दस्तावेज

भारत सरकार ने मीडिया में इस पनडुब्बी के बारे में जानकारी लीक होने की घटना को गंभीरता से लिया है

Aug 25, 2016 / 08:50 pm

विकास गुप्ता

Scorpene Submarine

Scorpene Submarine

नई दिल्ली। मुंबई स्थित मझगांव डॉक पर तैयार की जा रही स्कॉर्पीन पनडुब्बियों से जुड़े बेहद गोपनीय दस्तावेज लीक होने के मामले में जांच शुरू किए जाने के 24 घंटे के भीतर ही भारत इस निष्कर्ष पर पहुंच गया है कि कोई भी दस्तावेज भारत से लीक नहीं हुआ है। सरकार ने ऑस्ट्रेलियाई संवाद समिति की वेबसाइट पर दर्ज स्कोर्पियन पनडुब्बी से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर कहा है कि इन दस्तावेजों से सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है क्योंकि इसमें महत्वपूर्ण सूचनाओं को शामिल ही नहीं किया गया है।

सरकार गुरुवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार भारत सरकार ने मीडिया में इस पनडुब्बी के बारे में जानकारी लीक होने की घटना को गंभीरता से लिया है और आस्ट्रेलिया की संवाद समिति की वेबसाइट पर इस पनडुब्बी से सम्बंधित जानकारी की जांच भी की है लेकिन यह पाया है कि उसमे सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया है क्योंकि उसमे महत्वपूर्ण सूचनाएं हैं ही नहीं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय नौसेना ने इस मामले को फ्रांस शस्त्रागार के महानिदेशक के सामने उठाया है और फ्रांसीसी सरकार से अनुरोध किया है कि वह इस घटना की तत्परता से जांच कराये और उसके नतीजों से हमें अवगत कराये। सरकार ने राजनयिक माध्यम से सम्बद्ध विदेशी सरकारों से इस मामले में पूछताछ करके यह पता लगाने की कोशिश की है कि क्या लीक होने की खबर सही है। सरकार एहतियातन यह भी पता लगा रही है कि क्या आस्ट्रेलियाई सूत्रों को जो जानकारी मिली है उससे क्या वास्तव में कोई असर हुआ है। रक्षा मंत्रालय ने एक उच्चस्तरीय समिति गठित करके लीक होने की खबर से पड़े प्रभावों का अध्ययन करने को भी कहा है। भारतीय नौसेना भी सुरक्षा से समझौते की आशंका को दूर करने में लगी है।

भारत से लीक नहीं हुए दस्तावेज
भारत के महत्‍वाकांक्षी स्‍कॉर्पियन पनडुब्बियों से जुड़े प्रोजेक्‍ट का वर्गीकृत डाटा लीक होने की रिपोर्ट के बाद शुरू हुई भारतीय नौसेना की शुरुआती जांच पूरी हो गई है। 24 घंंटों के भीतर ही जांच पूरी कर नेवी ने साफ कर दिया है कि मुंबई में बन रहीं स्‍कॉर्पियन पनडुब्बियों की खुफिया जानकारी भारत से लीक नहीं हुई है।

भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि हमने स्‍कॉर्पियन दस्‍तावेज लीक मामले में फ्रांस के डायरेक्‍टरेट जनरल ऑफ आर्मामेंट से संपर्क किया था। हमने फ्रेंच सरकार से इस घटना की तत्‍काल जांच करने और नतीजों को भारत से बांटने की गुजारिश की है। इससे हमारी सुरक्षा को कोई खतरा न हो, इसके लिए एक आंतरिक जांच भी की जा रही है। सरकार ने छह स्‍कॉर्पियन पनडुब्बियों का डिजाइन तैयार करने वाली फ्रांस की जहाज बनाने वाली कंपनी ने लीक पर एक रिपोर्ट मांगी है। इस कंपनी से 3.5 बिलियन डॉलर में यह करार किया गया था।

Home / Miscellenous India / भारत से लीक नहीं हुए स्कोर्पियन पनडुब्बी से जुड़े दस्तावेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो