scriptबासित के बयान पर शिवसेना का हमला, फौरन भेजो पाकिस्तान | Send pakistan envoy abdul basit back to Islamabad, says Shiv Sena | Patrika News

बासित के बयान पर शिवसेना का हमला, फौरन भेजो पाकिस्तान

Published: Aug 15, 2016 10:08:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

बासित ने दिल्ली में पाक के स्वतंत्रता दिवस के जश्न को कश्मीर की आजादी का ना दिया था

abdul-basit

abdul-basit

नई दिल्ली। कश्मीर पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के भड़काऊ भाषण के बाद तीखी प्रतिक्रिया आनी शुरु हो गई। शिवसेना ने बासित पर निशाना साधते हुए उन्हें 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान भेजने की बात कही है। शिवसेना नेता संजय राउत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के दफ्तर को भी बंद करने को कहा है। बता दें कि बासित ने दिल्ली में पाक के स्वतंत्रता दिवस के जश्न को कश्मीर की आजादी का ना दिया था।

बासित के इस बयान पर शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि इस तरह का व्यक्ति जो दिल्ली में बैठकर देश के खिलाफ जहर उगल रहा है, उसे 24 घंटे के भीतर इस्लामाबाद भेजा जाना चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता सिंघवी ने कहा कि अब समय आ गया कि केंद्र अपना आत्मनिरीक्षण करे कि आखिर पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग क्यों नहीं किया जा सका। सिंघवी ने कहा है कि 56 इंच सरकार के पीएम मोदी पाकिस्तान को नियंत्रित कर पाने में पूरी तरह असफल रहे हैं।

संघ ने भी बासित को दिया था जवाब
बासित के बयान के पर आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने कड़ा जवाब दिया था। सिन्हा ने कहा कि हम अगला स्वतंत्रता दिवस पाकिस्तान में तीन जगहों पर मनाएंगे। उन्होंने सीधे-सीधे भारत सरकार से अब्दुल बासित को पाकिस्तान भेजने की बात कही है। सिन्हा ने कहा कि बासित ने अपने बयान से साबित कर दिया है कि वह राजदूत नहीं, बल्कि जिहादियों के भारत में प्रतिनिधि हैं। ऐसे प्रतिनिधि को भारत की जमीन पर एक क्षण भी रहने का अधिकार नहीं है। भारत सरकार को बिना विलंब उन्हें पाकिस्तान वापस भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत को युद्ध के लिए प्रेरित कर रहा है तो उसे 1965 और 1971 का युद्ध नहीं भूलना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो