scriptस्वच्छ भारत अभियान में पश्चिम बंगाल शीर्ष पर: ममता | Clean India campaign in West Bengal at the top, says Mamata | Patrika News

स्वच्छ भारत अभियान में पश्चिम बंगाल शीर्ष पर: ममता

Published: Dec 02, 2015 12:48:00 am

Submitted by:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पंश्चिम बंगाल ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में शीर्ष पर है। बंगाल के बर्धमान जिले में आयोजित एक बैठक में बनर्जी ने कहा कि इस अभियान के तहत भारत के शीर्ष चार जिलों में से तीन जिले पश्चिम बंगाल के हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पंश्चिम बंगाल ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में शीर्ष पर है। 

बंगाल के बर्धमान जिले में आयोजित एक बैठक में बनर्जी ने कहा कि इस अभियान के तहत भारत के शीर्ष चार जिलों में से तीन जिले पश्चिम बंगाल के हैं। 

उन्होंने कहा, ‘स्वच्छ भारत कार्यक्रम के लिए केंद्र धनराशि में कटौती कर रही है। मैंने केन्द्र को विरोधस्वरुप एक पत्र लिखा है। हम शौचालय बनाने का काम कर रहे हैं लेकिन इसका श्रेय केंद्र सरकार ले रही है।’ 

mamata banerjee

मुख्यमंत्री ने कहा,’केन्द्र ने समेकित बाल विकास सेवाओं के लिए आवंटित धन को रोक रखा है। हम इस योजना को बंद नहीं होने देंगे। हमें लोगों के भरोसे और विश्वास की जरुरत है।’ बनर्जी ने कहा कि चेन्नई में बाढ़ आने पर केन्द्र ने तीन दिन के अंदर ही फंड जारी कर दिए थे लेकिन बंगाल में बाढ़ आने पर सरकार ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए मदद के तौर पर एक पैसा भी नहीं दिया। 
mamata banerjee

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा,’हमने बाढ़ प्रभावित किसानों को अनुदान दिया है। इसे पूर्ववर्ती सरकारों ने अनसुना कर दिया था। केन्द्र ने बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत के लिए कोई पैसा नहीं दिया है। जब बंगाल में बाढ़ आई तो मैं लंदन से वापस आ गई थी। हम नाबन्ना में रातभर स्थिति का जायजा ले रहे थे। बंगाल को मुझसे कोई अलग नहीं कर सकता।’ 
mamata banerjee

बनर्जी ने जिले में ‘सबुज साथी योजना’ को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क परियोजनाओं, जल आपूर्ति परियोजनाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं, जिलों के लिए नई बसें, पाथर साथी मोटेल्स तथा लड़कों एवं लड़कियों के लिए हॉस्टल आदि का उद्घाटन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो