scriptमुजफ्फरनगर दंगा: SIT ने 510 में से 503 मामलों की पूरी की जांच | SIT completes probe in 503 cases in Muzaffarnagar riots | Patrika News

मुजफ्फरनगर दंगा: SIT ने 510 में से 503 मामलों की पूरी की जांच

Published: Mar 29, 2015 07:34:00 pm

यूपी के मुजफ्फरनगर में वर्ष 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगों
की जांच कर रही एसआईटी ने 503 मामलों की जांच पूरी कर ली है

Muzaffarnagar riots

Muzaffarnagar riots

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में वर्ष 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 503 मामलों की जांच पूरी कर ली है, जबकि भाजपा विधायक संगीत सोम साहित सात मामलों की जांच अभी लंबित है। दंगों में अब तक 1481 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एसआईटी के अतिरिक्त अधीक्षक मनोज झा ने बताया कि 510 मामलों की जांच अपने हाथ में ली है। सात मामलों की जांच चल रही है। अक्टूबर-सितंबर 2013 को जिले में हुए दंगों में 60 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 40 हजार लोग घर छोड़कर कैंपों में रहने को मजबूर हुए थे।

एसआईटी कई मामलों में समापन रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है। इनमें पत्रकार राजेश वर्मा की हत्या का मामला भी शामिल है। राज्य सरकार ने नौ सितंबर, 2013 को न्यायमूर्ति विष्णु सहाय को लेकर एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया था। इस आयोग ने अभी अपनी रिपोर्ट दायर नहीं की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो