scriptसाउथ कोरिया सबसे इनोवेटिव इकोनॉमी, भारत शीर्ष 50 में भी नहीं | South Korea is world's most innovative economy India fallen down | Patrika News

साउथ कोरिया सबसे इनोवेटिव इकोनॉमी, भारत शीर्ष 50 में भी नहीं

Published: Jan 18, 2017 09:07:00 am

विश्व बैंक ने इस बाबत दिलचस्प आंकड़े पेश किए हैं। भारत में शोध में कमी पिछड़ेपन का कारण। 

Innovative economy index

Innovative economy index

नई दिल्ली. भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। बावजूद इसके भारत की इकोनॉमी इनोवेटिव नहीं है यानी यहां उत्पादों व कारोबार अादि में कम शोध किया जाता है। वहीं साउथ कोरिया सबसे ज्यादा इनोवेटिव इकोनॉमी है। वल्र्ड बैंक ने इस बाबत दिलचस्प आंकड़े पेश किए हैं।

Image result for indian economy

कौन ज्यादा इनोवेटिव

साउथ कोरिया
रैंक-1
स्कोर- 89

स्वीडन
रैंक-2
स्कोर- 83.98

जर्मनी
रैंक- 3
स्कोर- 83.92

Image result for indian economy

स्विट्जरलैंड
रैंक-4
स्कोर- 83.64

फिनलैंड
रैंक-5
स्कोर-83.26

सिंगापुर
रैंक-6
स्कोर-83.22

Image result for indian economy

जापान
रैंक-7
स्कोर-82.64

डेनमार्क
रैंक-8
स्कोर- 81.93

अमरीका
रैंक-9
स्कोर- 81.44

इजरायल
रैंक-10
स्कोर- 81.23

Related image

भारत का रैंक

– 66वां स्थान है भारत का इनोवेटिव इकोनॉमी के मामले में
– 21वां रैंक पाकर चीन भारत से आगे
– 200 देशों की अर्थव्यवस्था का अध्ययन कर रैंक जारी हुआ

Image result for indian economy

किस आधार पर इनोवेटिव होने का दर्जा

– उद्योग जगत में शोध
– काम का माहौल
– तकनीक
– काम के प्रति धैर्य
– निवेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो