scriptआज होगा किक्रेट के विश्व विजेता का फैसला | Stage set for the World cup 2015 finale at MCG today | Patrika News

आज होगा किक्रेट के विश्व विजेता का फैसला

Published: Mar 28, 2015 10:51:00 pm

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर आईसीसी विश्व कप-2015 का खिताबी मुकाबला खेलेंगी

मेलबर्न। करीब डेढ़ महीने तक 14 टीमों के बीच चली जद्दोजहद के बाद रविवार को आखिर दोनों मेजबान टीमें आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर आईसीसी विश्व कप-2015 का खिताबी मुकाबला खेलेंगी। बीते छह हफ्तों में 48 मैच खेले गए। न्यूजीलैंड इससे पहले छह बार विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा लेकिन पहला मौका होगा जब खिताब के लिए भिड़ेगा। सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मुकाबले में मात देकर न्यूजीलैंड ने फाइनल में प्रवेश किया है। चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन भारत को हराकर फाइनल में पहुंचा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम अपनी-अपनी जीत को लेकर अश्वस्त हैं।

क्लार्क आज लेंगे संन्यास
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने शनिवार को यह घोषणा कर सबको चौंका दिया कि वह मेलबर्न में रविवार को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले विश्व कप फाइनल के बाद एकदिवसीय प्रारूप को अलविदा कह देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो