script

 राजस्थान और एमपी जैसे राज्यों ने सुविधाओं में बड़े राज्यों को पछाड़ा

Published: Sep 29, 2016 10:29:00 am

अर्बन म्यूनिसिपल रिफॉम्र्स की रिपोर्ट में जानकारी मिली है।

Rajasthan and Madhya pradesh

Rajasthan and Madhya pradesh

नई दिल्ली. बेहतर पानी व बिजली की व्यवस्था और टैक्स के मामले में राजस्थान, मध्यप्रदेश और बिहार जैसे राज्यों ने दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों को पछाड़ दिया है। तमाम राज्यों पर जारी हुई अर्बन म्यूनिसिपल रिफॉम्र्स की रिपोर्ट में जानकारी मिली है।

कौन सा राज्य बेहतर रहा

-मध्य प्रदेश
– राजस्थान
– उत्तर प्रदेश
– बिहार

पहले किया बेहतर पर अब पिछड़े

– तमिलनाडु
– दिल्ली
– महाराष्ट्र
– आंध्र प्रदेश
– गुजरात


– 436 शहरों ने निगम की सुविधा, बेहतर व्यवस्था और टैक्स पर ब्योरा दिया
– 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं ये सभी शहर
– 15 शहरों ने 90 फीसदी से अधिक निगम टैक्स वसूलने में आगे रहे
– 78 फीसदी ने सिंगल विंडो क्लिरिंस का सिस्टम बना नागरिकों को बेहतर सुविधाएं दीं
– 400 करोड़ रुपये का फंड केंद्र देगी बेहतर करने वाले राज्यों को 

इन मानकों में बेहतर किया

– निगम द्वारा वसूले जाने वाला टैक्स
– साफ और समय पर पानी
– बिजली की बेहतर व्यवस्था
– बिजली की कम चोरी 
– निगम से जुड़ी सरकारी ऑनलाइन सुविधा






ट्रेंडिंग वीडियो