scriptगरीबी में जी रही मशहूर डांसर को अब सुषमा स्वराज देंगी मदद | Sushma Swaraj offer helps to veteran dancer via Twitter | Patrika News

गरीबी में जी रही मशहूर डांसर को अब सुषमा स्वराज देंगी मदद

Published: Aug 29, 2016 11:44:00 am

सुषमा ट्विटर के जरिए मदद करने के मामले में एक बार फिर सुर्खियों में आईं

Tara Balgopal

Tara Balgopal

नई दिल्ली। ऐसे बहुत से सेलेब्स हैं जिनके जीवन के अंतिम साल गुमनामी और गरीबी में गुजरे। ऐसा ही एक नाम 81 साल की डांसर तारा बालगोपाल का भी है। कभी कथक, भरतनाट्यम और कथकली के लिए मशहूर तारा गरीबी में गुजारा कर रही है और उन्हें अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का सहारा मिलने की उम्मीद है।

दरअसल सचिन श्रीवास्तव नाम के शख्स ने एक वेबसाइट में छपी खबर को ट्वीट करते हुए सुषमा स्वराज से मदद की मांग की थी। सचिन ने लिखा – मैम, मुझे नहीं पता कि इससे आपको कितना फर्क पड़ेगा, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि तारा गोपाल को आपकी मदद और सहयोग की जरूरत है। इस पर सुषमा ने रीट्वीट किया – मैं तारा बालगोपाल से जल्द से जल्द संपर्क करूंगी और उनकी मदद करूंगी।

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/769789628341628928



सुषमा ने इस मुद्दे को जानकारी में लाने के लिए सचिन को शुक्रिया कहा। कुछ ही समय बाद सुषमा ने फिर ट्वीट किया और कहा कि उन्होंने तारा से संपर्क किया था और उनकी परेशानी को समझ लिया है। वे बोलीं कि जल्द ही तारा की मदद करेंगी। इसके बाद फिर ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा नेता और साउथ दिल्ली के मेयर सुभाष आर्या उनसे संपर्क करेंगे।

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/769882506514411521



https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/769876572023074817



गौरतलब है कि तारा बालगोपाल दिल्ली के जर्जर हो चुके मकान में अकेले ही रहती हैं। उन्होंने 1960 में संसद में डांस का हुनर दिखाया था। भारत सरकार ने 1962 में नके नाम एक रुपए का डाक टिकट भी जारी किया थ। इसके अलावा वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज में अंग्रेजी में रीडर थी। रिटायरमेंट के बाद विश्वविद्यालय ने उनके बकाया भुगतान नहीं किया। 2010 में पति की मौत के बाद वह अकेरी रह रही हैं। उनका कोई रिश्तेदार भी नहीं है और उन्हें पेंशन भी नहीं मिल रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो