scriptशिक्षक मोबाइल पर भी दर्ज करा सकेंगे शिकायतें : स्मृति ईरानी | Teachers will be able to lodge complaints on mobile | Patrika News

शिक्षक मोबाइल पर भी दर्ज करा सकेंगे शिकायतें : स्मृति ईरानी

Published: May 28, 2015 10:49:00 pm

स्मृति ईरानी ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की नई विकसित वेबसाइट लांच की जो मोबाइल एवं टैबलेट पर भी देखी जा सकती है।

Smriti Irani

Smriti Irani

नई दिल्ली। अब देश के शिक्षक अपनी शिकायतें मोबाईल पर भी दर्ज करा सकते हैं तथा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरूवार को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की नई विकसित वेबसाइट लांच की जो मोबाइल एवं टैबलेट पर भी देखी जा सकती है। अगर कोई शिक्षक अपनी शिकायत दर्ज करे तो एस.एम.एस. के जरिए उसके शिकायत के दर्ज होने की सूचना भी मिलेगी। 

इस अवसर पर उच्च शिक्षा सचिव एस.एन.मोहंथी, स्कूली शिक्षा सचिव वृंदा स्वरूप, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. सतोष पांडा भी मौजूद थे। नई वेबसाइट पूरी तरह परिवत्तित कर दी गई है। वेबसाइट पर अध्यापक शिक्षा, कार्यक्रमों के लिए आवेदन क र सकते हैं उनकी शिकायतों का निराकरण भी किया जाएगा तथा वे सूचना के अधिकार के तहत अपन आवेदन भी जमा कर सकते हैं। इसके अलावा देशभर में शिक्षकों के अलावा तथा शिक्षा कार्यक्रमों की भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

ट्रेंडिंग वीडियो