scriptतकदीर का खेलः 2 युवकों ने लॉटरी में जीते 6.4 अरब रुपए | The fate of two people in the UK won 6.6crore pound in lottery | Patrika News
विविध भारत

तकदीर का खेलः 2 युवकों ने लॉटरी में जीते 6.4 अरब रुपए

ब्रिटेन में 1994 में  हुई थी राष्ट्रीय लॉटरी की शुरूआत, सप्ताह में दो बार खेला जाता है यह खेल

Jan 10, 2016 / 03:46 pm

पुनीत पाराशर

note

note

लंदन। कहते है इंसान को ईश्वर और किस्मत पर भरोसा रखना चाहिए। क्योंकि ईश्वर कब मेहरबान हो जाए और किस्मत कब पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही वाकया दो लॉटरी खेलने वालों के साथ हुआ उन्हें एक ही दिन में तकदीर ने अरबपति बना दिया है। ब्रिटेन की सबसे बड़ी राष्ट्रीय लॉटरी में दो लोगों ने साझा तौर पर 6.6 करोड़ पाउंड (लगभग 6.4 अरब रुपए) की कर मुक्त राशि को जीती है। इन दोनों खिलाडियों के बीच लॉटरी की रकम को बराबर बांटा जाएगा।

ब्रिटेन में 1994 में राष्ट्रीय लॉटरी की शुरूआत हुई थी और यह सप्ताह में दो बार खेला जाता है। इसका संचालन कैमलट कंपनी करती है। इस लॉटरी के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने कल टिकट खरीदा था। इससे पहले ब्रिटेन में 22.6 करोड़ पाउंड के लिए सबसे बड़ी इनामी रकम वाली लॉटरी को 20 वर्ष पहले खेला गया था।

Home / Miscellenous India / तकदीर का खेलः 2 युवकों ने लॉटरी में जीते 6.4 अरब रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो