scriptमकरंद देशपांडे का पहला प्यार हैं “थियेटर” | Theatre is Makarand Deshpande first love | Patrika News
विविध भारत

मकरंद देशपांडे का पहला प्यार हैं “थियेटर”

मकरंद देशपांडे का जन्म 6 मार्च, 1966 को रत्नागिरी में हुआ। थियेटर इनका पहला प्यार है

Mar 06, 2015 / 12:07 am

भूप सिंह

मकरंद देशपांडे हिंदी, मराठी और थियेटर फिल्मों के अभिनेता, लेखक और निर्देशक है। इनका जन्म 6 मार्च, 1966 को रत्नागिरी में हुआ। थियेटर इनका पहला प्यार और फिल्म एक्टिंग दूसरी पसंद है। मकरंद आज अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। उनका कहना हैं कि वह अपनी थिएटर कंपनी अंश को चलाने के लिए पैसे की जरूरत की वजह से फिल्मों में काम करते हैं। नहीं तो वो नाटकों के निर्देशन में सहज महसूस करते हैं।

ये लगभग 40 से अधिक फिल्में और असंख्य नाटक कर चुके हैं जिनमें जंगल, सरफरोस, स्वदेश, मकड़ी और डरना जरूरी हैं आदि फिल्मों में निर्णायक भूमिकाओं में दिख चुके हैं। साथ वे कई फिल्मों में शराबी के रोल दिखाई दिए है। मकरंद ने पांच से अधिक फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

हालांकि उन्होंने ज्यादातर काम थियेटर में किया है। इन्होंने लगभग 350 फुल-लेंथ और 12 शॉर्ट प्ले लिखे हैं और इनकी अंश नाम की खुद की थियेटर कंपनी है। देशपांडे लीक से हटकर रोल निभाने और अपनी अनोखी हेयर स्टाइल के लिए प्रसिद्ध है। वे मुंबई के विले पार्ले में रहते हैं। मकरगंद ने श्री बीपीएम स्कूल से अध्ययन किया है।

Home / Miscellenous India / मकरंद देशपांडे का पहला प्यार हैं “थियेटर”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो