scriptअब्दुल कलाम की बातें, जो बन गई जीवन का सबक | Thoughts of Abdul Kalam, which became lessons for life | Patrika News

अब्दुल कलाम की बातें, जो बन गई जीवन का सबक

Published: Jul 28, 2015 10:49:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

– सपने वे नहीं जो
हम सोते समय देखते हैं। सपने तो वो हैं जो हमें सोने नहीं देते

apj abdul kalam

apj abdul kalam

– अपनी पहली जीत के बाद कभी आराम मत करिए, क्योंकि दूसरे मौके पर अगर आप असफल हुए तो पहले से कहीं अधिक लोग ये कहने के लिए तैयार हैं कि पहली जीत महज भाग्य की बात थी।

– सारी चिडिया बारिश होने पर किसी आड़ में जाकर उससे बचती हैं। वहीं चील बादलों के ऊपर उड़कर बारिश से बचती है।
– अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हैं तो पहले उसकी तरह जलिए।

– हम सबके पास बराबर प्रतिभा नहीं है। मगर हमारे पास प्रतिभा को विकसित करने का बराबर मौका है।
सपनों को पर लगाए

– सपने वे नहीं जो हम सोते समय देखते हैं। सपने तो वो हैं जो हमें सोने नहीं देते।
– फेल (एफएआईएल) का मतलब है फर्स्ट एटम्प्ट इन लर्निग
– एंड (ईएनडी) का मतलब है एफर्ट नेवर डाई
– नो (एनओ) का मतलब है नेक्स्ट अपॉर्चुनिटी
– अगर आप रेत पर अपने कदमों के निशान छोड़ना चाहते हैं तो एक ही उपाय है…कदम पीछे मत खींचिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो