scriptबैंकों में कतारें खत्म करने के लिए 500 रुपए के नोट जरूरी : SBI | To reduce long lines outside banks, new Rs 500 notes necessary : SBI | Patrika News

बैंकों में कतारें खत्म करने के लिए 500 रुपए के नोट जरूरी : SBI

Published: Dec 05, 2016 05:06:00 pm

एसबीआई के प्रबंध निदेशक रजनीश कुमार ने कहा, हमारे अध्ययन के मुताबिक, दो
महीने की खपत राशि यानी बाजार में 10 लाख करोड़ रुपये की तरलता बढ़ाने की
जरूरत है

500 new note printing press

500 new note printing press

नई दिल्ली। बैंकों में लगी लंबी-लंबी कतारों को खत्म करने के लिए कम से कम 10 लाख करोड़ रुपए की जरूरत है और सबसे ज्यादा कमी 500 रुपए के नोटों की महसूस की जा रही है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एसबीआई के प्रबंध निदेशक रजनीश कुमार ने कहा, हमारे अध्ययन के मुताबिक, दो महीने की खपत राशि यानी बाजार में 10 लाख करोड़ रुपये की तरलता बढ़ाने की जरूरत है। इसके बाद कतारें अपने आप गायब हो जाएंगी।

कुमार ने इन्क्लुसिव फाइनेंस इंडिया सम्मिट में कहा, इनमें से 3-4 लाख करोड़ रुपये डिजिटल या ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा 500 रुपए तथा 1,000 रुपए के नोटों को लीगल टेंडर से बाहर करने के बाद देशभर में करोड़ों लोग पैसे निकालने के लिए रोजाना बैंकों तथा एटीएम के बाहर कतार में खड़े हो रहे हैं।

एसबीआई के अधिकारी ने कहा कि 500 रुपए के नोटों की कमी के कारण करेंसी के तेजी से चलन में विशेष परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा, 100 रुपए तथा 2,000 रुपए के नोट के बीच में कोई नोट नहीं है, जिसके कारण परेशानी आ रही है। एक बार जब 500 रुपए के नोट चलन में आ जाएंगे, हालत में सुधार होगा।

उन्होंने कहा कि 500 रुपए के नोट उपलब्ध ही नहीं हैं। एसबीआई के 49,000 एटीएम में से 43,000 को नए नोटों के हिसाब से समायोजित कर लिया गया है। उन्होंने कहा, एसबीआई के एटीएम से प्रतिदिन 17,000 से 19,000 करोड़ रुपए निकल रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो