scriptदेशभर में नहीं लगेगा कारों पर टोल टैक्स! | Toll-free ride likely soon for cars | Patrika News

देशभर में नहीं लगेगा कारों पर टोल टैक्स!

Published: May 28, 2015 07:45:00 am

 देशभर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कारों पर टोल टैक्स समाप्त करने की योजना बनाई जा रही है

toll tax

toll tax

नई दिल्ली। देशभर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कारों पर टोल टैक्स समाप्त करने की योजना बनाई जा रही है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी नेशनल हाइवे के मुसाफिरों को जल्द यह तोहफा दे सकते हैं। इसके तहत देशभर के टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों को टोल मुक्त किया जा सकता है। इस योजना के लागू होने पर जिस जिले में टोल प्लाजा हैं, उसी जिले में पंजीकृत वाहनों से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा।

केबिनेट नोट तैयार
सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय ने केबिनेट नोट तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही पेश किया जाएगा। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, नेशनल परमिट वाले ट्रकों को टोल से छूट नहीं मिलेगी और दूसरे जिले के वाहनों से टोल लिया जाएगा। गौरतलब है कि यूपीए सरकार ने जिले के वाहनों को टोल टैक्स में अधिकतम 50त्न की छूट दी थी। गडकरी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए स्थानीय वाहनों से टोल टैक्स में 100त्न छूट देने का फैसला किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो