scriptप्लेन में विकलांगों के लिए दो विंडो सीट होंगी रिजर्व | Two window seats to be reserved for disabled in plane | Patrika News
विविध भारत

प्लेन में विकलांगों के लिए दो विंडो सीट होंगी रिजर्व

एयरलांइस को इस बात का भी खास ख्याल रखना होगा कि नि:शक्त यात्रियों की किसी भी चीज के कोई परेशानी न हो

May 30, 2015 / 07:57 am

शक्ति सिंह

Air Travel Safety

Air Travel Safety

नई दिल्ली। हवाई यात्रा के दौरान अब हर प्लेन में दो विंडो सीट नि:शक्त जनों के लिए रिजर्व रखी जाएंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं कि आरक्षित सीटें इमरजेंसी गेट के पास वाली न हों। एयरलांइस को इस बात का भी खास ख्याल रखना होगा कि नि:शक्त यात्रियों की किसी भी चीज के कोई परेशानी न हो।

यदि ऎसा हुआ तो फौरन एयरलाइन कंपनी को इसका हर्जाना देना होगा। ऎसे यात्रियों को उनका सामान चेकिंग के बाद या तो लैडर प्वॉइंट पर या एस्कलेटर बेल्ट के एक्जिट पर ही सौंपना होगा। सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि विमानन कंपनियों को अब अपने ग्राउंड स्टाफ ट्रेनिंग देगी होगी।

करनी होगी निगरानी
नि:शक्त यात्रियों की शिकायतों के मद्देनजर सरकार ने ये आदेश जारी किया है। ऎसे यात्रियों का मानना है कि सरकार को इन आदेशों के पालन पर भी निगरानी रखनी होगी।

Home / Miscellenous India / प्लेन में विकलांगों के लिए दो विंडो सीट होंगी रिजर्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो