scriptउरी हमला : मोदी से मिले तीनों सेनाओं के प्रमुख | Uri attack : Three service chiefs meet PM Modi | Patrika News

उरी हमला : मोदी से मिले तीनों सेनाओं के प्रमुख

Published: Sep 24, 2016 05:19:00 pm

नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा दिल्ली से बाहर होने के कारण प्रधानमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में शामिल नहीं हो सके

Narendra Modi

Narendra Modi

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग, वायु सेना प्रमुख अरूप राहा और नौसेना उप प्रमुख वाइस एडमिरल के बी सिंह ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा दिल्ली से बाहर होने के कारण प्रधानमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में शामिल नहीं हो सके और उनकी जगह वाइस एडमिरल सिंह बैठक में शरीक हुए।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने इस मुलाकात को नियमित बैठकों का हिस्सा बताते हुए कहा कि सेना प्रमुख विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री को जानकारी देते रहते हैं, लेकिन जानकार सूत्र गत रविवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद उच्च स्तर पर हो रही बैठकों के मद्देनजर इस बैठक को महत्वपूर्ण बता रहे हैं। इस हमले के बाद से उच्च स्तरीय बैठकों का सिलसिला निरंतर जारी है और इसी कड़ी में सेना प्रमुखों की शनिवार को प्रधानमंत्री के साथ यह बैठक हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो