scriptप्रदूषण वाले वाहनों का होगा सस्पेंड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन | Vehicle avoid pollution guidelines must be penalize with license, registration cancellation | Patrika News

प्रदूषण वाले वाहनों का होगा सस्पेंड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन

Published: Dec 17, 2015 10:29:00 am

उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश
में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन दोनों रद्द कर
दिया जाएगा

diesel vehicles in Delhi

diesel vehicles in Delhi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) यासर शाह ने कहा कि प्रदेश में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन दोनों रद्द कर दिया जाएगा। शाह यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने विााग के अधिकारियों को प्रदूषण नियंत्रण मानकों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। शाह ने कहा कि प्रदेश की आबो हवा को शुद्ध रखना पहली प्रथमिकता है। उन्होंने परिवहन आयुक्त को निर्देश दिया कि अनफिट वाहनों द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आगामी एक जनवरी से 31 जनवरी तक प्रदूषण नियंत्रण विशेष अभियान चलाकर वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो