scriptसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सियाचिन जवान वाला वीडियो है फेक | Viral video of siachen is fake | Patrika News

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सियाचिन जवान वाला वीडियो है फेक

Published: Feb 10, 2016 03:23:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

रक्षा मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि सियाचिन में हुए हादसे से इस वीडियो का कोई ताल्लुक नहीं है

rescue operation of indian army in siachen

rescue operation of indian army in siachen

नई दिल्ली। 19,500 फीट की ऊंचाई पर माइनस 45 डिग्री सेल्सियस में 6 दिनों तक जिंदा रहकर जांबाज जवान हनमंथप्पा ने सभी को चौंका दिया है। वहीं आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर जवान को बचाने वाला जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह नकली है। इस संबंध में रक्षा मंत्रालय ने एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें साफ कहा गया है कि सियाचिन में हुए हादसे से इस वीडियो का कोई ताल्लुक नहीं है।

हालांकि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसमें भी कुछ सैनिक बर्फ में दबे जवान को निकाल रहे हैं। ऐसे में यह वीडियो सियाचीन जैसा प्रतीत हो रहा था, लेकिन सेना की एडवाइजरी के बात यह साफ हो गया है कि यह वीडियो वास्तविक घटना का नहीं है। हालांकि वायरल हो रहा ये वीडियो कहां का है, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि लांस नायक हनमंथप्पा के सुरक्षित निकाले जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसे हजारों बार शेयर भी किया जा चुका है।

ये है वो फेक वीडियो


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो