scriptनेपाल में भूकंप पीडितों को खाद्य सामग्री भेजेगी सरकार : नीतीश | We will send food packets to Nepal : Bihar CM Nitish Kumar | Patrika News
विविध भारत

नेपाल में भूकंप पीडितों को खाद्य सामग्री भेजेगी सरकार : नीतीश

उन्होंने कहा, बिहार से दवा और चिकित्सकों का एक दल भी नेपाल भेजा
जा रहा है

Apr 26, 2015 / 06:12 pm

जमील खान

Nitish Kumar

Nitish Kumar

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि नेपाल के भूकंप पीडितों के लिए बिहार सरकार खाद्य सामग्री भेजेगी तथा बिहार के फंसे लोगों को लाने के लिए यात्री बस भेजेगी। भूकंप से आई तबाही और राहत कार्यो की समीक्षा के लिए आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश ने कहा कि नेपाल में फंसे बिहार के लोगों को वहां से लाने के लिए बिहार सरकार बस भेजेगी।

उन्होंने कहा, बिहार से दवा और चिकित्सकों का एक दल भी नेपाल भेजा जा रहा है। इसके अलावा बिहार से सटे नेपाल के इलाकों में बिजली व्यवस्था सुधारने में भी बिहार सरकार मदद करेगी। इस संबंध में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत हुई है।

उन्होंने बताया कि बिहार के बहुत सारे लोग नेपाल में फंसे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में भूकंप प्रभावित लोगों को मदद पहंुचाई जा रही है। पीडितों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मंत्रियों को क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया गया है।

Home / Miscellenous India / नेपाल में भूकंप पीडितों को खाद्य सामग्री भेजेगी सरकार : नीतीश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो