scriptरतन टाटा ने केंद्र को चेताया, मोदी के वादे से नहीं आ जाएगा निवेश | What Ratan Tata tells Modi: Mere promises alone won’t work wonders | Patrika News

रतन टाटा ने केंद्र को चेताया, मोदी के वादे से नहीं आ जाएगा निवेश

Published: Feb 06, 2016 08:12:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

भारतीय उद्योगपतियों में इस बात को लेकर चिंता बढ़ती
जा रही है कि केंद्र जमीनी स्तर पर पर्याप्त रूप से काम नहीं कर रही

Ratan tata

Ratan tata to head railways kaya kalp council

बेंगलूरु। उद्योगपति रतन टाटा ने केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा है कि सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे से निवेश नहीं आ जाएगा। उन वादों पर भरोसा करके जब कंपनियां आती हैं, तो उनको भारत निवेश के लिए अनुकूल माहौल भी मिलना चाहिए। उन्होंने यहां कहा कि भारतीय उद्योगपतियों में इस बात को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है कि केंद्र सरकार जमीनी स्तर पर पर्याप्त रूप से काम नहीं कर रही है। इसका नतीजा यह सामने आ रहा है कि निवेश में जान डालने में उम्मीद से ज्यादा देरी हो रही है। विदेशी निवेशक अब भी भारत में पैसा लगाने से हिचकिचा रहे हैं।

हालात में बदलाव नहीं
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमआईई) जैसी एजेंसियों ने जो निवेश का आंकड़ा तैयार किया है, उससे कोई उम्मीद नहीं झलक रही है। सीएमआईई की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2016 के तीसरे क्वार्टर में नई क्षमताओं को तैयार करने के प्रस्तावों की घोषणा में 74 फीसदी की भारी गिरावट आ गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो