scriptमहिला ने यात्रा के दौरान रेलमंत्री से Tweet के जरिए मांगी मदद | Woman passenger seeks help from Rail minister through Tweet | Patrika News
विविध भारत

महिला ने यात्रा के दौरान रेलमंत्री से Tweet के जरिए मांगी मदद

वरिष्ठ अधिकारी वेद प्रकाश ने तुरंत ट्वीट देखा और महिला की मदद के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए संपर्क किया

Nov 28, 2015 / 08:06 am

शक्ति सिंह

Suresh Prabhu

Suresh Prabhu

मुंबई। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सोशल मीडिया पर मदद के लिए मिली रिक्वेस्ट पर तुंरत कार्रवाई करते हुए एक महिला यात्री को मदद पहुंचाई। प्रभु से ट्रेन में सफर कर रही एक महिला ने ट्वीट के जरिए सहायता मांगी थी। यात्री की पहचान नम्रता महाजन के रूप में हुई है।

मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यात्री नम्रता ने गुरुवार को शेगांव रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान प्रभु के ट्विटर हैंडल पर शाम को 6.59 बजे एक ट्वीट किया था। इसमें उसने लिखा कि, प्लीज ट्रेन नंबर 18030 में मदद करें। शेगांव पर एक पुरुष यात्री मुझे परेशान कर रहा है। मैं ट्रेन में हूं और डरी हुई हूंं।

पीआरओ नरेन्द्र पाटिल ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी वेद प्रकाश ने तुरंत ट्वीट देखा और महिला की मदद के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए संपर्क किया। उन्होंने बताया कि जब 40 मिनट में ट्रेन भुसावल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो आरपीएफ जवानों ने महिला की मदद की।

Home / Miscellenous India / महिला ने यात्रा के दौरान रेलमंत्री से Tweet के जरिए मांगी मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो