scriptचीन में एचआईवी/एड्स के 5.75 लाख मरीज | China has 5.75 lakhs patients of HIV/AIDS | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

चीन में एचआईवी/एड्स के 5.75 लाख मरीज

हालात को मध्यम महामारी करार देते हुए सीडीसी ने कहा कि पुरुषों के समलैंगिक संबंधों के कारण संक्रमण की दर बेहद अधिक है

Dec 01, 2015 / 10:58 am

जमील खान

HIV

HIV

बीजिंग। चीन में एचआईवी/एड्स के मरीजों की संख्या 5.75 लाख तक पहुंच गई है और अब तक 1.77 लाख लोग इस जानलेवा बीमारी के कारण काल के गाल में समा चुके हैं। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने कहा कि चीन में हर 10 हजार लोगों में छह लोग एचआईवी/एड्स से संक्रमित हैं। हालात को मध्यम महामारी करार देते हुए सीडीसी ने कहा कि पुरुषों के समलैंगिक संबंधों के कारण संक्रमण की दर बेहद अधिक है।

साल 2015 के आंकड़ों के मुताबिक, चीन में समलैंगिक संबंध बनाने वाले आठ फीसदी पुरुष एचआईवी/एड्स से पीडि़त हैं। आंकड़ों के मुताबिक, चीन में मुख्यत: यौन संबंधों से इस बीमारी का प्रसार हो रहा है। पुरुषों व महिलाओं के बीच असुरक्षित यौन संबंधों से 66.6 फीसदी लोग, जबकि समलैंगिक यौन संबंध से 27.2 फीसदी लोग एचआईवी की चपेट में आए हैं। माता से बच्चों व संक्रमित सुई के इस्तेमाल से संक्रमण के मामले कम हैं।

सीडीसी ने कहा कि जनवरी से लेकर अक्टूबर के बीच युवाओं में संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इस दौरान 2,662 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 27.8 फीसदी अधिक है। इस दौरान, कुल 97 हजार नए मामले सामने आए हैं।

Home / world / Miscellenous World / चीन में एचआईवी/एड्स के 5.75 लाख मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो