scriptविमान हादसे के 5 दिन बाद जंगल में जीवित मिले मां-बेटा | Colombia: mother-son found alive in jungle after five days | Patrika News

विमान हादसे के 5 दिन बाद जंगल में जीवित मिले मां-बेटा

Published: Jun 26, 2015 08:26:00 am

कोलम्बिया की वायुसेना के प्रमुख ने इसे एक “चमत्कार” बताया है

colombia

colombia

कोलम्बिया। लैटिन अमरीकी देश कोलम्बिया में हुए एक विमान हादसे के बाद एक महिला और उनका बच्चा जंगलों में जीवित मिले हैं। कोलम्बिया की वायुसेना के प्रमुख ने इसे एक “चमत्कार” बताया है। उल्लेखनीय है कि चोको प्रांत में एक छोटा सेसना विमान पांच दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 18 वर्षीय मालिया नेली मुरिलो अपने बच्चे के साथ सवार थीं।

मुरिलो के शरीर पर कुछ चोटें और जलने के घाव हैं जबकि उनका बच्चा पूरी तरह स्वस्थ बताया गया है। उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही उड्डयन अधिकारियों के राडार से इसका संपर्क टूट गया। घने जंगलों में उन्हें विमान का मलबा तलाशने में दो दिन लग गए।

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। महिला और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो