script75 साल बाद पिघला ग्लेशियर तो हुआ एक ऐसा खुलासा जिसने एक परिवार के जख्म फिर से हरे कर दिए! | couple's bodies found in Alps glacier 75 years after they went missing | Patrika News

75 साल बाद पिघला ग्लेशियर तो हुआ एक ऐसा खुलासा जिसने एक परिवार के जख्म फिर से हरे कर दिए!

Published: Jul 19, 2017 12:51:00 pm

Submitted by:

राहुल

वो दिन एक परिवार के लिए काल बनकर आया था। ऐसा काल जिसने 9 लोगों के इस परिवार को उम्र भर का गम दे दिया। अब से करीब 75 साल पहले एक पति-पत्नी अपनी गायों का दूध निकालने का कह कर घर से निकले थे लेकिन वो फिर कभी वापस नहीं आये…

couples bodies found in Alps glacier 75 years afte

couples bodies found in Alps glacier 75 years after they went missing

ये बात 15 अगस्त 1942 की है। वो दिन एक परिवार के लिए काल बनकर आया था। ऐसा काल जिसने 9 लोगों के इस परिवार को उम्र भर का गम दे दिया। अब से करीब 75 साल पहले एक पति-पत्नी अपनी गायों का दूध निकालने का कह कर घर से निकले थे लेकिन वो फिर कभी वापस नहीं आये। लेकिन अब जो हुआ है उसने इस परिवार के जख्मों को फिर से हरा कर दिया है। 75 साल बाद जब वहां की बर्फ पिघली तब इस कपल की लाश बर्फ में जमी हुई मिली है।
"We spent our whole lives looking for them": DNA testing would be carried out to confirm the identities of the couple.
स्विजरलैंड का है मामला-
– स्विजरलैंड के पिघलते ग्लेशियरों से 75 साल साल पहले जो भी उस बर्फ में दबा वो एक बार फिर से सामने आ गया।
– 15अगस्त 1942 को 40 साल के मार्सेलिन दमौलिन और उनकी 37 साल की पत्नी फ्रांसिने दमौलिन वैलैस कैंटन के ऊपर अपनी गायों का दूध निकालने गए थे। 
– लेकिन उसके बाद ये दोनों दंपति कभी वापस घर नहीं लौटे। 
– उनके 7बच्चे पूरी जिंदगी उनका इंतजार करते रहे, लेकिन वो कभी वापस नहीं आए। 
– उनके बच्चों को रिश्तेदारों के साथ रहना पड़ा लेकिन हमेशा से वो अपने मां-बाप का अंतिम संस्कार करना चाहते थे।
The remains of a couple who went missing in 1942 in the region of Valais (pictured here) in the Swiss Alps are believed ...
ग्लेशियरों के पिघलने के बाद मिले शव-
– हाल ही में ग्लेशियरों के पिघलने के बाद दो शव बर्फ में जमे मिले हैं। 
– पुलिस ने इनकी जांच की, जिसके बाद इन दंपति के बारे में बातें सामने आई। 
– जब ये शरीर मिले तब दोनों एक दूसरे लिपटे हुए थे। 
– दूसरे विश्व युद्ध के समय के वस्त्र पहनने वाला एक आदमी और एक महिला था।
– जानकारों का कहना है दोनों ने एक-दूसरे को बचाने की भरपूर कोशिश की होगी। इसलिए दोनों के शव एक दूसरे से बचाव की अवस्था में लिपटे हुए थे।
– ग्लेशियर के कारण शव पूरी तरह से संरक्षित थे और उनका सामान बरकरार था। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो