script

न्यूजीलैंड में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

Published: May 04, 2015 11:33:00 am

न्यूजीलैंड में दक्षिणी द्वीप के क्वींसटाउन तथा वानाका में भूकंप के झटके महसूस किए गए

Earthquake in newzealand

Earthquake in newzealand

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड में दक्षिणी द्वीप के क्वींसटाउन तथा वानाका में भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमरीकी भूगगर्भीक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.6 डिग्री मापी गई। इसका केंद्र क्वीन्सटाउन से 30 किमी उत्तर में समुद्र में दस किमी की गहराई में था। इसमें किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं हैं।

पहला भूकंप का झटका 2.29 बजे आया जिसके दस मिनिट बाद ही दूसरा झटका आया जिसकी तीव्रता 3.4 थी। इसका केन्द्र वानाका से 20 किलोमीटर पश्चिम में तथा जमीन में 11 किलोमीटर की गहराई में था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भूकंप की वजह से इमारतें हिलती हुई महसूस हुई हालांकि किसी तरह का कोई जान-माल का नुक सान नहीं हुआ। इन झटकों की वजह से कुछ इमारतों की खिड़कियां टूट गई।


ट्रेंडिंग वीडियो