विश्‍व की अन्‍य खबरें

बेटी, पिता के मिलन में फेसबुक बना मददगार

टीना गोम्स ने अपनी एक तस्वीर फेसबुक पर साझा कर लोगों से कहा कि वह इस फोटो को
साझा कर उसके पिता को ढूंढ़ने में मदद करें

Jul 28, 2015 / 10:09 am

जमील खान

Facebook

न्यूयॉर्क। सिएटल में रह रही एक महिला बरसों से बिछड़े अपने पिता से फेसबुक के जरिए फिर से मिलने में कामयाब हुई है। टीना गोम्स ने अपनी एक तस्वीर फेसबुक पर साझा कर लोगों से कहा कि वह इस फोटो को साझा कर उसके पिता को ढूंढ़ने में मदद करें। इसके बाद एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया। उस व्यक्ति ने कहा कि उसे लगता है कि वह टीना का जैविक पिता है।

टीना ने 11 जुलाई को फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया कि वह उस व्यक्ति के साथ पितृत्व की जांच के लिए वैंकुवर जा रही हैं। पितृत्व जांच के बाद यह बात साफ हो गई कि टीना से संपर्क करने वाला रिक कैस्टालोन्स नामक व्यक्ति टीना का असली पिता है।

Home / world / Miscellenous World / बेटी, पिता के मिलन में फेसबुक बना मददगार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.