scriptगूगल ने डूडल के माध्यम से मनाया 18वां जन्मदिन | Google celebrates its 18th birthday through doodle | Patrika News

गूगल ने डूडल के माध्यम से मनाया 18वां जन्मदिन

Published: Sep 27, 2016 07:34:00 pm

कंपनी की स्थापना लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने 1998 में की थी

Google birthday

Google birthday

न्यूयॉर्क। वैश्विक सर्च इंजन-गूगल ने जहां एक ओर मंगलवार को अपने 18वें जन्मदिन पर जश्न के प्रतीक गुब्बारों के साथ एनिमेटेड डूडल प्रदर्शित किया वहीं दूसरी ओर इसके जन्म की तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति भी बनी हुई है क्योंकि इससे पहले सर्च इंजन का बादशाह सितम्बर के महीने में गुजरे सालों में किसी और तारीख पर जन्मदिन मना चुका है।

कंपनी की स्थापना लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने 1998 में की थी। कंपनी अपने सूचीबद्ध इतिहास में चार सितम्बर, 1998 दिखाती है, लेकिन 2006 के बाद से 27 सितम्बर को जन्मदिन मनाती है और उससे एक साल पहले 26 सितम्बर को कंपनी ने जन्मदिन मनाया।

समाचार पत्र ‘टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार, 2004 में कंपनी ने छठे ऑनलाइन डूडल के जरिए सात सितम्बर को अपना जन्मदिन मनाया और उससे एक साल पहले आठ सितम्बर को जन्मदिन मनाया। गूगल 2002 में अपने चौथे जन्मदिन से हर साल डूडल के जरिए अपना जन्मदिन मनाती है। वास्तव में गूगल ने अपना अधिकांश जन्मदिन सितम्बर के महीने में ही मनाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो