script

हर रात 2 बजे खून के आंसू रोती है ये महिला, वजह बेहद चौंकाने वाली है!

Published: Jul 25, 2017 02:40:00 pm

आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी, “खून के आंसू रोना”, लेकिन कई बार यह कहावत सच साबित भी हो जाती है। इस महिला और उसके परिवार के लिए यह कहावत नहीं बल्कि रोजमर्रा की कहानी है…

Hawaii girl Suffering Gardner-Diamond Syndrome Ble

Hawaii girl Suffering Gardner-Diamond Syndrome Bleeds From Eyes

आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी, “खून के आंसू रोना”, लेकिन कई बार यह कहावत सच साबित भी हो जाती है। इस महिला और उसके परिवार के लिए यह कहावत नहीं बल्कि रोजमर्रा की कहानी है। इस महिला की आंखों से अक्सर कई बार रात के समय खून बहने लगता है। हैरानी की बात यह है कि ऐसा सिर्फ एक समय अंतराल बीच ही होता है। इस महिला की दोनों आंखों से रात के 2 बजे से 5 बजे के बीच खून बहने लगता है।
Linnie Ikeda from Hawaii suffering Gardner-Diamond Syndrome bleeds from eyes and tongue
मामला हवाई का है जहाँ लिनी इकेदा नाम की यह महिला महिला शुरुआत में हाथ और पैर पर पड़ने वाले लाल रंग के अजीब से निशान से पीड़ित थी। साथ ही उसकी चमड़ी पर चकते भी उभर आते थे और पूरे शरीर में दर्द रहता था। 
Linnie Ikeda from Hawaii suffering Gardner-Diamond Syndrome bleeds from eyes and tongue
कुछ दिनों के बाद महिला के पूरे शरीर में ऐसा होने लगा। इसके होठ अपने आप कट गए और उसमें से खून निकलने लगा। परेशानी तब और भी बढ़ गई जब उनकी आंखों से भी खून बहने लगा। वह कहती हैं कि ब्लीडिंग के दौरान उन्हें दर्द नहीं होता लेकिन आंखों में सूजन और जलन जरूर महसूस होती है।
Linnie Ikeda from Hawaii suffering Gardner-Diamond Syndrome bleeds from eyes and tongue
लिनी का कहना है कि वह करीब 30 से ज्यादा डॉक्टरों से इस बीमारी का इलाज करवा चुकी हैं लेकिन अभी तक उनकी बीमारी का समाधान नहीं हो सका है। वहीं डॉक्टरों के अनुसार वह एक लाइलाज और दुर्लभ बीमारी गार्डनर-डायमंड सिंड्रोम से जूझ रही हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो