scriptभारतीय मूल के नेता ने ली गीता की शपथ | Indian originated Danial Mookhey took oath on the name of Gita | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

भारतीय मूल के नेता ने ली गीता की शपथ

भारतीय मूल के डेनियल मुखी ऑस्ट्रेलिया के किसी सदन में गीता पर हाथ रखकर शपथ ग्रहण करने वाले पहले राजनेता बन गए

May 13, 2015 / 09:28 am

सुनील शर्मा

Danial Mookhey

Danial Mookhey

मेलबर्न। भारतीय मूल के डेनियल मुखी ऑस्ट्रेलिया के किसी सदन में गीता पर हाथ रखकर शपथ ग्रहण करने वाले पहले राजनेता बन गए। मुखी को लेबर पार्टी ने न्यूसाउथ वेल्स के ऊपरी सदन में स्टीव व्हान के स्थान पर चुना गया है। उन्होंने कहा, यह बहुत सम्मान की बात है और मुझे इस बात की खुशी है कि मैं गीता पर हाथ रखकर निष्ठा की शपथ लेने वाला पहला ऑस्ट्रेलियाई राजनेता बना।

मुखी ने कहा कि गीता, बाइबल और कुरान की तरह विश्व के महान धार्मिक ग्रंथों में से एक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह एनएसडब्ल्यू के ऊपरी सदन में मजबूती से अपनी बात रखेंगे और लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे। मुखी के माता-पिता 1973 में पंजाब से ऑस्ट्रेलिया आए थे।

Home / world / Miscellenous World / भारतीय मूल के नेता ने ली गीता की शपथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो