script

इंडोनेशिया में चरमपंथियों की वेबसाइट ब्लॉक

Published: Jan 16, 2016 05:10:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

जकार्ता में इस सप्ताह हुए आतंकवादी हमले के बाद इस्लामी चरमपंथियों की 11 वेबसाइटों और फेसबुक की कई प्रोफोइलों को बंद किया

block

block

जकार्ता। इंडोनेशिया ने राजधानी जकार्ता में इस सप्ताह हुए आतंकवादी हमले के बाद इस्लामी चरमपंथियों की 11 वेबसाइटों और फेसबुक की कई प्रोफोइलों को बंद कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर कई एकाउन्टों को जकार्ता हमले का समर्थन करते पाया गया । इस हमले में पांच आतंकवादियों सहित सात लोग मारे गये और पांच घायल हुए थे।

जकार्ता में जिस तरह इस हमले को अंजाम दिया गया, उससे पता चलता है कि इंडोनेशिया में नए तरह का आतंकवाद उभर रहा है। अभी तक इंडोनेशिया में आतंकवाद का कट्टर स्वरुप देखने को नहीं मिला था और पुलिस बस सामान्य उग्रपंथ से निपट रही थी। सरकार ने सोशल मीडिया कम्पनियों को निर्देश दिया है कि वे फेसबुक , ट््वीटर और टेलीग्राम पर चरमपंथी सामग्री पाए जाने पर उसे तुरंत अवरुद्ध करे। जकार्ता पर हुए हमले के पीछे हाथ सीरिया में आईएस के लिए काम करने वाले इंडोनेशियाई आतंकवादी का हाथ माना जा रहा है ।

ट्रेंडिंग वीडियो