scriptभारतीय फैशन जगत ने पेरिस हमले के पीडि़तों को श्रद्धांजलि दी | FDIC tributes Paris Attacks Victims | Patrika News

भारतीय फैशन जगत ने पेरिस हमले के पीडि़तों को श्रद्धांजलि दी

Published: Nov 19, 2015 10:44:00 pm

Submitted by:

Ambuj Shukla

भारतीय फैशन डिजाइन काउंसिल (एफडीसीआई) के अध्यक्ष सुनील सेठी ने भारतीय फैशन जगत के नामचीन डिजाइनरों के साथ फ्रांसीसी राजदूत फ्रेंकोइस रिचियर से मुलाकात की और पेरिस हमलों के पीडि़तों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी एकजुटता दिखाई।

भारतीय फैशन डिजाइन काउंसिल (एफडीसीआई) के अध्यक्ष सुनील सेठी ने भारतीय फैशन जगत के नामचीन डिजाइनरों के साथ फ्रांसीसी राजदूत फ्रेंकोइस रिचियर से मुलाकात की और पेरिस हमलों के पीडि़तों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी एकजुटता दिखाई।

फ्रांसीसी झंडे के रंग में रंगी मोमबत्तियां जलाने के बाद सेठी ने पत्रकारों को कहा, ”एफडीसीआई की ओर से हम पेरिस में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

सेठी ने कहा, ”पेरिस में जो हुआ उसे भूलना आसान नहीं है। भारत और पेरिस के फैशन और डिजाइन उद्योग के बीच बेहद घनिष्ठता है क्योंकि कई डिजाइनरों ने पेरिस में फैशन वीक्स और व्यापार समारोहों में भाग लिया है।

सेठी ने कहा, ”इस मुश्किल घड़ी में हम उनके साथ हैं और कहना चाहते हैं ‘पेरिस आबाद रहे।

भारत के नामचीन डिजाइनर सुनीत वर्मा द्वारा किए गए उत्कृष्ट काम से सजा एम्बेसी पर लगा नीली, सफेद और लाल साडिय़ों से बना फ्रांसीसी झंडा दोनों देशों के बीच घनिष्ठता की गवाही दे रहा था।

रिचियर ने कहा कि हमारे बीच घनिष्ठ संबंध रहा है और मुश्किल घड़ी में यह और भी मजबूत हो गया है।

रिचियर ने कहा, ”मैं सेठी और एकजुटता दिखाने के लिए साथ आए सभी डिजाइनरों को धन्यवाद देता हूं।

रिचियर ने कहा, ”हम उम्मीद करते हैं कि पेरिस और पूरी दुनिया में शांति कायम रहे क्योंकि यह प्रजातंत्र पर हमला है।

डिजाइनरों ने वहां रखी संवेदना पुस्तक में पेरिस के लिए संदेश लिखा। संदेश में लिखा गया था, ”हमारे प्यारे पेरिस। तुम हमेशा हमारे लिए खास रहोगे।

पेरिस में 13 नवम्बर को हुए घातक हमलों में कम से कम 129 लोगों की मौत हो गई थी और 350 से अधिक जख्मी हो गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो