scriptजयशंकर अफगानिस्तान पहुंचे, गनी से मिलेंगे | Jaishankar will meet ghani in Afghanistan | Patrika News

जयशंकर अफगानिस्तान पहुंचे, गनी से मिलेंगे

Published: Mar 04, 2015 04:24:00 pm

पाकिस्तान की मदद से तालिबान को बातचीत की मेज पर लाने की काबुल की कोशिश

काबुल। भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर बुधवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे। चार देशों की उनकी दक्षेस यात्रा का यह चौथा और अंतिम पड़ाव है। इस दौरान जयशंकर राष्ट्रपति अशरफ गनी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात करने वाले हैं।

जयशंकर ने 28 जनवरी को विदेश सचिव का पदभार संभाला था और उन्होंने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के चार देशों की अपनी यात्रा रविवार को शुरू की थी। सबसे पहले वह भूटान गए और उसके बाद सोमवार को बांग्लादेश तथा मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचे थे। विदेश सचिव का दक्षेस देशों का दौरा पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने की भारतीय नीति का हिस्सा है।

अफगानिस्तान टाइम्स द्वारा बुधवार को जारी एक रपट के अनुसार, अफगानिस्तान के साथ संबंधों के संदर्भ में काबुल में भारत के राजदूत अमर सिन्हा ने कहा है कि पाकिस्तान की मदद से तालिबान को बातचीत की मेज पर लाने की काबुल की कोशिश, और काबुल-इस्लामाबाद के संबंधों में सुधार के मद्देनजर शांति वार्ता का परिणाम यह नहीं होना चाहिए कि अफगानिस्तान की विदेश नीति पर पाकिस्तान का नियंत्रण हो जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो