scriptजापान: 2,900 साल बाद फटा माउंट हकोने ज्वालामुखी | Japan: Mt. Hakone volcano erupts after 2900 years | Patrika News

जापान: 2,900 साल बाद फटा माउंट हकोने ज्वालामुखी

Published: Jun 30, 2015 04:15:00 pm

जापान के कनागवा
प्रांत में स्थित माउंट हकोने ज्वालामुखी मंगलवार को 2,900 साल बाद फट गया

mounth hakone

mounth hakone

टोक्या। जापान के कनागवा प्रांत में स्थित माउंट हकोने ज्वालामुखी मंगलवार को 2,900 साल बाद फट गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, जापान की मौसम विज्ञान विभाग एजेंसी (जेएमए) ने दिन की शुरूआत में चेतावनी का स्तर दो से बढ़ाकर तीन कर दिया और लोगों को ज्वालामुखी तथा इसके मुहाने से दूर रहने की चेतावनी दी है।

हालिया भूकंप और भूवैज्ञानिक गतिविधि के अनुसार, ज्वालामुखी में और अधिक जोरदार तथा जानलेवा विस्फोट हो सकते हैं और इससे ओवाकुडानी के आवासीय क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं। प्रभावित क्षेत्र में एक किलोमीटर के दायरे के अंदर रहने वाले लोगों को जगह खाली करने की सलाह दी गई है।

जेएमए ने कहा कि सोमवार को 14 भूकंप आए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 1.9 और 3.2 के बीच थी। जेएमए ने पुष्टि की है कि ज्वालामुखी से निकली राख की ताजा परत ओवाकुडानी घाटी में पाई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो