scriptपूर्व मिस वेनेजुएला के हत्यारों को 30 साल कैद | Killers of former Miss Venezuela given 30 years jail term | Patrika News

पूर्व मिस वेनेजुएला के हत्यारों को 30 साल कैद

Published: Feb 14, 2016 06:39:00 pm

मोनिका और उनके पति थोमस हेनरी बेरी (39) की मध्य वेनेजुएला में एक राजमार्ग पर लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

Monica Spear

Monica Spear

काराकास। जनवरी 2014 में पूर्व मिस वेनेजुएला मोनिका स्पीयर और उनके पति की हत्या के अन्य तीन दोषियों को अधिकतम 30 साल के कारावास की सजा सुनाई गई। अटॉर्नी जनरल के कार्यालय की ओर से शनिवार को कहा गया, अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किए गए ठोस सबूतों को देखते हुए अलेजैंड्रो माल्डोनाडो पेरेज (23), फ्रैंकलिन कोर्डेरो अल्वारेज (30) और लियोनार मार्कानो लुगो (35) को 30 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है।

पूर्व में अन्य दोषियों-जोस फरेरा (20), नेल्फ्रेंड जिमेनेज (23), जीन कार्लोस कोलिना (21) को 24 से 26 के कारावास की सजा सुनाई गई थी, जबकि उस वक्त नाबालिग रहे गेरार्डो कान्ट्रेरास एल्वारेज को पांच साल की सजा दी गई। गेरार्डो अब 19 साल का है।

गेरार्डो ने ‘द होमिसाइड ऑफ मोनिका स्पीयर’ किताब के नए संस्करण के मौके पर एक वीडियो में कबूला कि उन सभी ने गोलियां चलाई थीं, लेकिन वह मानता है कि पूर्व मिस वेनेजुएला मोनिका स्पीयर की जान उसकी गोली से गई। मोनिका
उस वक्त 29 साल की थीं। गेरार्डो की इस वीडियो का प्रसारण पिछले साल अक्टूबर में हुआ था।

गेरार्डो ने अपनी बैरक से ‘द होमिसाइड ऑफ मोनिका स्पीयर’ के लेखकों-मारिया इसोलिएट इग्लेसियस और डीविस रमिरेज को बताया, मैंने उन्हें (मोनिका) नहीं मारा। मैंने बस गोली चलाई थी और वह उन्हें जा लगी। मैं इस पर शर्मिंदा नहीं
हूं। मुझे मालूम है कि मैं एक दिन यहां से बाहर निकलूंगा।

मोनिका और उनके पति थोमस हेनरी बेरी (39) की मध्य वेनेजुएला में एक राजमार्ग पर लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त उनकी पांच साल की बेटी भी उनके साथ थी। बच्ची को पैर में गोली लगी थी। वह अब फ्लोरिडा में अपने नाना रफेल स्पीयर के साथ रहती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो