scriptग्वाटेमाला में भूस्खलन, 29 की मौत | Landslide in Guatemala, 29 killed | Patrika News

ग्वाटेमाला में भूस्खलन, 29 की मौत

Published: Oct 03, 2015 06:07:00 pm

सीओएनआरईडी ने इससे पहले शुक्रवार को कहा था कि
नष्ट हो चुके घरों के अनुमान के आधार पर लापता लोगों की संख्या 600 तक पहुंच सकती
है

Landslide

Landslide

ग्वाटेमाला सिटी। ग्वाटेमाला में भूस्खलन से 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 600 अन्य लापता हो गए। भूस्खलन की घटना में लगभग 125 घर तबाह हो गए। ग्वाटेमाला के राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण समन्वय (सीओएनआरईडी) के कमांडर सर्जियो काबानस के मुताबिक, इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है, जिसकी पुष्टि हो गई है। एक अन्य व्यक्ति के मरने की सूचना है, लेकिन अभी उसकी पुष्टि नहीं हुई है।

सीओएनआरईडी ने इससे पहले शुक्रवार को कहा था कि नष्ट हो चुके घरों के अनुमान के आधार पर लापता लोगों की संख्या 600 तक पहुंच सकती है।

ग्वाटेमाला के समाचार पत्र “प्रेन्सा लिबरे” के मुताबिक, ग्वाटेमाला सिटी से 15 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सांता कैटेरिना पिनुला के पड़ोसी गांव अल कैंबरे-2 में गुरूवार रात भारी बारिश के बाद भूस्खलन हो गया था।

हजारों की संख्या में बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। कीचड़ और मलबे से 36 लोगों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो